संत वाणी - ३

87.4K

Comments

zdnyG

गौ माता की पूजा करने से क्या लाभ है?

गौ माता की पूजा सारे ३३ करोड देवताओं की पूजा के समान है। गौ पुजा करने से आयु, यश, स्वास्थ्य, धन-संपत्ति, घर, जमीन, प्रतिष्ठा, परलोक में सुख इत्यादियों की प्राप्ति होती है। गौ पूजा संतान प्राप्ति के लिए विशेष फलदायक है।

गणेश जी की पूजा करते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए?

गणेश जी की पूजा करते समय बोलने के लिए सरल और प्रभावशाली मंत्र है - ॐ गँ गणपतये नमः ।

Quiz

कुल​ कितने ऋण हैं ?

जो संसार में रहकर भी साधना कर सकते हैं, वे ही सचमुच बहादुर हैं हरिनाम सुनते ही जिसकी आँखों से सच्चे प्रेमाश्रु बह निकलते हैं, वही नाम-प्रेमी है डुबकी लगाते रहो, रत्न अवश्य मिल जाएगा । साधना करते रहो, ईश्वर की कृपा अवश्य होगी ।....

जो संसार में रहकर भी साधना कर सकते हैं, वे ही सचमुच बहादुर हैं
हरिनाम सुनते ही जिसकी आँखों से सच्चे प्रेमाश्रु बह निकलते हैं, वही नाम-प्रेमी है
डुबकी लगाते रहो, रत्न अवश्य मिल जाएगा । साधना करते रहो, ईश्वर की कृपा अवश्य होगी ।
मरने के समय मन में जो भाव है, आगे वही मिलता है । इसलिए सर्वदा भगवान का स्मरण करते रहो ताकि अंत में भगवान ही मन में रहें और वे मिल जाएं ।

Copyright © 2024 | Vedadhara | All Rights Reserved. | Designed & Developed by Claps and Whistles
| | | | |