संत वाणी - २

34.3K

Comments

nj3mx

अक्षौहिणी का अर्थ क्या है?

२१,८७० रथ, २१,८७० हाथी, ६५, ६१० घुड़सवार एवं १,०९,३५० पैदल सैनिकों के समूह को अक्षौहिणी कहते हैं।

गणेश चतुर्थी पर क्यों गणेश मूर्ति का विसर्जन होता है?

गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा मिट्टी की मूर्ति के द्वारा की जाती है। यह मूर्ति अस्थायी है। पूजा के बाद इसे पानी में इसलिए डुबोया जाता है ताकि वह अशुद्ध न हो जाए।

Quiz

किस पर्वत ने अपनी ऊंचाई को बढाकर सूर्य और चन्द्रमा की गति को भी दुष्कर कर दिया था ?

साधकों को ऐसे लोगों से एकदम दूर रहना चाहिए जो धर्म, धार्मिक और साधना की निन्दा करते हैं । माया को पहचान लेने पर वह तुरंत भाग जाती है । ईश्वर सबके अंदर विराजमान हैं जैसे दही के अंदर मक्खन । साधना द्वारा उन्हें मथकर निकालन....

साधकों को ऐसे लोगों से एकदम दूर रहना चाहिए जो धर्म, धार्मिक और साधना की निन्दा करते हैं ।

माया को पहचान लेने पर वह तुरंत भाग जाती है ।

ईश्वर सबके अंदर विराजमान हैं जैसे दही के अंदर मक्खन । साधना द्वारा उन्हें मथकर निकालना पडता है ।

ईश्वर साकार हो या निराकार, कोई फर्क नहीं पडता । मिसरी को जिस ओर से भी निकालकर खाओ, मीठी तो लगेगी न ?

मन सफेद कपडा है । इसे जिस रंग में डुबाओगे, वही रंग चढ जाएगा ।

Copyright © 2024 | Vedadhara | All Rights Reserved. | Designed & Developed by Claps and Whistles
| | | | |