भस्म धारण मंत्र

भस्म धारण मंत्र

ॐ नमः शिवाय - मन्त्र बोलकर ललाट, ग्रीवा, भुजाओं और हृदय में भस्म लगायें। 

अथवा निम्नलिखित भिन्न-भिन्न मन्त्र बोलते हुए भिन्न-भिन्न स्थानोंमें भस्म लगाये -

ॐ त्र्यायुषं जमदग्नेः -  ललाट

ॐ कश्यपस्य त्र्यायुषम् - ग्रीवा

ॐ यद्देवेषु त्र्यायुषम् -  भुजा 

ॐ तन्नो अस्तु त्र्यायुषम् -  हृदय

दोपहर से पहले जल मिलाकर भस्म लगाना चाहिए। मध्याह्न में चन्दन मिलाकर और शामको सूखा ही भस्म लगाना चाहिये । 

अँगूठे से ऊर्ध्वपुण्ड्र करने के बाद मध्यमा और अनामिका से बायीं ओर से प्रारम्भ कर दाहिनी ओर भस्म लगायें । इसके बाद अँगूठे से दाहिनी ओर से प्रारम्भ कर बायीं ओर लगायें । इस प्रकार तीन रेखाएँ खिंच जाती हैं। तीनों अँगुलियों के मध्य का स्थान रिक्त रखें । बायें नेत्रसे दाहिने नेत्रतक ही भस्मकी रेखाएँ हों। इससे अधिक लम्बी और छोटी होना हानिकर है। 

भस्मका अभिमन्त्रण - भस्म लगाने से पहले भस्म को अभिमन्त्रित कर लेना चाहिये। भस्म को बायीं हथेली पर रखकर जलादि मिलाकर निम्नलिखित मन्त्र पढ़े -

ॐ अग्निरिति भस्म। ॐ वायुरिति भस्म । ॐ जलमिति भस्म । ॐ स्थलमिति भस्म । ॐ व्योमेति भस्म । ॐ सर्वं ह वा इदं भस्म । ॐ मन एतानि चक्षूंषि भस्मानीति ।

34.3K

Comments

strin

वैष्णो देवी का जन्म कैसे हुआ?

त्रेतायुग में एक बार महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती ने अपनी शक्तियों को एक स्थान पर लाया और उससे एक दिव्य दीप्ति उत्पन्न हुई। उस दीप्ति को धर्म की रक्षा करने के लिए दक्षिण भारत में रत्नाकर के घर जन्म लेने कहा गया। यही है वैष्णो देवी जो बाद में तपस्या करने त्रिकूट पर्वत चली गयी और वहां से भक्तों की रक्षा करती है।

सुदर्शन चक्र शाबर मंत्र

ॐ विष्णु चक्र चक्रौति भार्गवन्ति, सैहस्त्रबाहु चक्रं चक्रं चक्रौती युद्धं नाष्यटष्य नाष्टष्य चल चक्र, चक्रयामि चक्रयामि. काल चक्रं भारं उन्नतै करियन्ति करियन्ति भास्यामि भास्यामि अड़तालिशियं भुजगेन्द्र हारं सुदर्शन चक्रं चलायामि चलायामि भुजा काष्टं फिरयामि फिरयामि भूर्व : भूवः स्वः जमुष्ठे जमुष्ठे चलयामि रुद्र ब्रह्म अंगुलानि ब्रासमति ब्रासमति करियन्ति यमामी यमामी ।

Quiz

भस्म बनाते समय किस मंत्र का उच्चार करते हैं?
Copyright © 2024 | Vedadhara | All Rights Reserved. | Designed & Developed by Claps and Whistles
| | | | |