नैना देवी की आरती

naina devi

तेरा अद्भुत रूप निराला, आजा! मेरी नैना माई ए ।

तुझपै तन मन धन सब वारूं, आजा मेरी नैना माई ए ॥

 

सुन्दर भवन बनाया तेरा, तेरी शोभा न्यारी ।

नीके नीके खम्भे लागे, अद्भुत चित्तर करीतेरा रंग बिरंगा द्वारा ॥ 

आजा मेरी नैना माई ए ॥

 

झाँझा और मिरदंगा बाजे, और बाजे शहनाई ।

तुरई नगाड़ा ढोलक बाजे, तबला शब्त सुनाई ।

तेरे द्वारे नौबत बाजे ॥ 

आजा मेरी नैना माई ए ॥

 

पीला चोला जरद किनारी, लाल ध्वजा फहराये ।

सिर लालों दा मुकुट विराजे, निगाह नहिं ठहराये ।

तेरा रूप न वरना जाए ॥ 

आजा मेरी नैना माई ए ॥

 

पान सुपारी ध्वजा, नारियल भेंट तिहारी लागे ।

बालक बूढ़े नर नारी की, भीड़ खड़ी तेरे आगे ।

तेरी जय जयकार मनावे ॥ 

आजा मेरी नैना माई ए ॥

 

कोई गाए कोई बजाए,कोई ध्यान लगाये ।

कोई बैठा तेरे आंगन में,नाम की टेर सुनाये ।

कोई नृत्य करे तेरे आगे ॥ 

आजा मेरी नैना माई ए ॥

 

कोई मांगे बेटा बेटी, किसी को कंचन माया ।

कोई माँगे जीवन साथी, कोई सुन्दर काया ।

भक्तों किरपा तेरी मांगे ॥ 

आजा मेरी नैना माई ए ॥

55.4K

Comments

Gwd3y

राम नवमी और दुर्गा नवमी में क्या अन्तर है?

राम नवमी चैत्र मास की शुक्ल पक्ष नवमी को मनायी जाती है। यह श्रीराम जी का जन्म दिन है। दुर्गा नवमी आश्विन मास की शुक्ल नवमी को मनायी जाती है। यह आसुरी शक्तियों के ऊपर देवी भगवती की जीत का त्योहार है।

यमुनोत्री जाने से पहले क्या मुझे कुछ और जानना चाहिए?

यमुनोत्री की यात्रा करते समय स्थानीय रीति-रिवाजों और परंपराओं का सम्मान करना महत्वपूर्ण है। यह सलाह दी जाती है कि आप यात्रा के दौरान मदिरा या अमांसीय आहार का सेवन न करें। यह भी सुझाव दिया जाता है कि आप कुछ नकदी साथ लें, क्योंकि दूरस्थ क्षेत्रों में एटीएम या कार्ड भुगतान सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हो सकती हैं। अंत में, हमेशा स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों और दिशानिर्देशों का पालन करें, जिससे आपको सुरक्षित और पूर्णता से यात्रा का आनंद मिले।

Quiz

इस जगत की हर वस्तु को आणुओं में विघटित कर सकते हैं । सनातन धर्म के किस दर्शन की विचारधारा है यह ?
Copyright © 2024 | Vedadhara | All Rights Reserved. | Designed & Developed by Claps and Whistles
| | | | |