यात्रा में अच्छा और बुरा शकुन

यात्रा में अच्छा और बुरा शकुन

अच्छे शकुन :

यदि कोई पुरुष या स्त्री सफेद वस्त्र धारण करते हुए मधुर वाणी से अच्छी बातों को बोले तो वह यात्रा में अच्छा शकुन माना जाता है | हम जिस काम के लिए यात्रा करते हैं वह काम सिद्ध होता है |
कोई राजा, ब्राह्मण, संतुष्ट मनुष्य, पतिव्रता स्त्री , छोटी बच्ची, दोस्त, गाय, अच्छे और नये कपड़े धारण करते हुए पुरुष या स्त्रियां, बैल में बैठे हए मनुष्य यात्रा में शुभदायक माने जाते है ।
छाते के साथ, स्वच्छ और चमकदार धोती पहन हुआ या माथे पर चंदन धरण किया हुआ नर दिखे तो उस कार्य की सिद्धि होती है ।
नर हाथ में खाना या भगवान का प्रसाद लेते हुए जाएं या खाना खाकर वापस जाएं अथवा पढ़ाई करते हुए जाए तो भी यह अच्छा शकुन माना जाता है ।
कोई नर या नारी पुष्प और फल लेते हुए जाए तो भी यात्रा में शुभ होता है ।
कोई नर वेदपठ करें या नारी दिया जलाए तो वह अच्छा शकुन है ।
निकलते समय गुरु का दर्शन या पुत्र पुत्री के साथ दंपति का दर्शन शुभ है ।

बुरे शकुन :
खुले बाल वाले, निर्वस्त्र या मलिन वस्त्र पहने हुए लोग, रजस्वला, रोगार्त, भिक्षुक, गाली देने वाले, गधा या भैंस पर बैठे हुए लोग, रोते हुए लोग दिख जाए तो यात्रा में वह बुरा शकुन माना जाता है | हम जिस काम के लिए यात्रा करते हैं वह काम सिद्ध नहीं होता और दुख होता है |
कोई नर या नारी काला कपड़ा पहनते हए सर में काले फूलों की माला धारण किये या शरीर में काला रंग लगाए हुए क्रोधित दिखे तो यात्रा में विपदा मानी जाती है ।
यात्रा के लिए निकलते समय अपने वाहन में कोई खराबी हो जाए या उसका कोई अंश टूट जाए तो यह बुरा शकुन माना जाता है ।
निकलते समय यदि कोई पूछे कि कहां जा रहे हो या मत जाओ ऐसा बोले तो वह बुरा शकुन माना जाता है ।
निकलते समय कोई छीके तो वह भी बुरा शकुन है ।
सांप दिखना या सांप की चमडी जमीन पर गिरी हुई हो तो वह अशुभ है ।
निकलते समय कोई बिल्ली रास्ता काटे तो वह अशुभ है ।

बुरे शकुन के होने पर क्या करना चाहिए :
सोने का या घी का दान करें ।
बैठकर 16 बार सांस ले ।
पैर धोकर आचामन करें ।
किसी दूध आने वाले वृक्ष के नीचे बैठे ।
भगवान की मूर्ति या चित्र का दर्शन करें ।
यदि भगवान का दर्शन संभव न हो तो मन ही मन भगवान से प्रार्थना करें ।

हिन्दी

हिन्दी

ज्योतिष

Click on any topic to open

Copyright © 2025 | Vedadhara | All Rights Reserved. | Designed & Developed by Claps and Whistles
| | | | |
Vedahdara - Personalize
Whatsapp Group Icon
Have questions on Sanatana Dharma? Ask here...