कार्तवीर्यार्जुन के पिता कृतवीर्य ने संतान प्राप्ति के लिए एक वर्ष तक संकष्टि व्रत किया। जब बालक का जन्म हुआ, तो उसके न तो हाथ थे और न ही पैर। माता फूट-फूटकर रोई और बोली, 'मुझे ऐसा बालक क्यों दिया गया? इससे तो संतानहीन रहना ही अच्छा होता। मुझे लगता है कि मेरे पिछले पाप अभी समाप्त नहीं हुए हैं।
कृतवीर्य ने भी विलाप किया, 'हे प्रभु, लोग कहते हैं कि आप दयालु हैं और स्मरण मात्र से आशीर्वाद देते हैं। आपकी शरण में आए मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ? मेरी सारी प्रार्थनाएँ, तपस्या और दान व्यर्थ हो गए। वास्तव में, कोई भी प्रयास भाग्य को जीत नहीं सकता।'
मंत्रियों और सलाहकारों ने उन्हें सांत्वना देते हुए कहा, 'जो भाग्य में लिखा है, वह होकर रहेगा। जैसे वृक्ष पर उचित समय में फूल और फल लगते हैं, वैसे ही आपके अच्छे कर्मों का फल भी मिलेगा। भगवान गणेश आपका साथ नहीं छोड़ेंगे।'
जब कार्तवीर्य बारह वर्ष के हुए, तो भगवान दत्तात्रेय उनके पास आए। कृतवीर्य का दुःख देखकर दत्तात्रेय ने कहा, 'मैं कार्तवीर्य को गणेश के एकाक्षर मंत्र का उपदेश दूंगा। वह इस मंत्र से तपस्या करे। सब ठीक हो जाएगा।'
इसके अनुसार कार्तवीर्य को जंगल में ले जाया गया, जहाँ उसके लिए एक छोटी सी कुटिया बनाई गई। वह वहाँ केवल हवा को भोजन के रूप में स्वीकार करता रहा और बारह वर्षों तक तपस्या करता रहा। उसकी भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान गणेश कार्तवीर्य के सामने प्रकट हुए।
कार्तवीर्य ने भगवान से दो वरदान मांगे: भगवान चरण कमलों में अटूट भक्ति और अपने माता-पिता के दुःख को दूर करने के लिए अपनी विकृति को दूर करना। भगवान ने उसे आशीर्वाद दिया और उसे दो पैर और एक हजार भुजाएँ दीं।

शिक्षा:
भक्ति और प्रयास से असंभव लगने वाली चीज़ें भी प्राप्त की जा सकती हैं।
समस्या जितनी बड़ी होगी, प्रयास भी उतना ही बड़ा होगा। बारह वर्षों की कठोर तपस्या के बाद कार्तवीर्य को सफलता मिली।
यदि परिणाम तुरंत न मिलें तो निराश न हों। प्रार्थना करते रहें और दृढ़ रहें।

89.0K
13.3K

Comments

Security Code

15524

finger point right
शास्त्रों पर स्पष्ट और अधिकारिक शिक्षाओं के लिए गुरुजी को हार्दिक धन्यवाद -दिवाकर

वेदधारा की वजह से मेरे जीवन में भारी परिवर्तन और सकारात्मकता आई है। दिल से धन्यवाद! 🙏🏻 -Tanay Bhattacharya

यह वेबसाइट बहुत ही शिक्षाप्रद और विशेष है। -विक्रांत वर्मा

सत्य सनातन की जय हो💐💐💐 -L R Sharma

आपकी वेवसाइट अदभुत हे, आपकी वेवसाइट से असीम ज्ञान की प्राप्ति होती है, आपका धर्म और ज्ञान के प्रति ये कार्य सराहनीय, और वंदनीय है, आपको कोटि कोटि नमन🙏🙏🙏🙏 -sonu hada

Read more comments

Knowledge Bank

आदि राम कौन है?

कबीरदास जी के अनुसार आदि राम - एक राम दशरथ का बेटा, एक राम घट घट में बैठा, एक राम का सकल उजियारा, एक राम जगत से न्यारा - हैं। दशरथ के पुत्र राम परमात्मा, जगत की सृष्टि और पालन कर्ता हैं।

कैसे अस्तित्व में आई नर्मदा नदी

भगवान शिव घोर तपस्या कर रहे थे। उनका शरीर गर्म हो गया और उनके पसीने से नर्मदा नदी अस्तित्व में आई। नर्मदा को शिव की पुत्री माना जाता है।

Quiz

वारकरी शब्द में अन्तर्भूत वारी शब्द का अर्थ क्या है ?

Recommended for you

मनसि च परितुष्टे कोऽर्थवान् को दरिद्रः

मनसि च परितुष्टे कोऽर्थवान् को दरिद्रः

जो मिलता है उस से ही मन संतुष्ट हो जाता है कौन धनवान और कौन ....

Click here to know more..

नन्द भवन

नन्द भवन

Click here to know more..

शंकराचार्य द्वादश नाम स्तोत्र

शंकराचार्य द्वादश नाम स्तोत्र

वेदान्तवित् सुवेदज्ञः चतुर्दिग्विजयी तथा| आर्याम्बातन�....

Click here to know more..