कुरु राजा धृतराष्ट्र के कुल 102 बच्चे थे। उनके सौ पुत्र थे जिन्हें सामूहिक रूप से कौरवों के नाम से जाना जाता था, एक बेटी थी जिसका नाम दुःशला था, और एक और पुत्र था जिसका नाम युयुत्सु था जो गांधारी की दासी से पैदा हुआ था। महाभारत के पात्रों और पारिवारिक गतिशीलता को समझने से, इसकी समृद्ध कथा और विषयों के प्रति आपकी सराहना और गहरी हो जाएगी।
ॐ रोहणी रुद्राक्षी मनकरिन्द्री नमः । रुद्राक्षीयायां गंड संसारं पारवितं फूल माला जडयायामी जयमीस्यामी जमीस्यामी प्रलानी प्रलानी नमः । रुद्राक्षी बुटी सफलं करीयामी मूर मूरगामी यशस्वी स्वः । ज्या बूटी मोरी वाणी बुंटी दामिनी दामिमि स्वः । रमणी रमणी नमः नमः । इस मंत्र से रुद्राक्ष अभिमंत्रित करने से वह सिद्ध हो जाता है ।