शिव मात पिता,
शिव बंधू सखा,
शिव चरणों में,
कोटि कोटि प्रणाम ॥
जिनका तो ना आदि,
और अंत पता,
भक्तो पे दया,
जो करते सदा ॥
(शिव मात पिता)
वृषगामी जो,
बाघाम्बर है धरे,
अनादि अनंत से,
जो है परे ॥
(शिव मात पिता)
अमृत को नहीं,
विष पान किया,
अभयदान है,
भक्त जनों को दिया ॥
(शिव मात पिता)
गौरा नंदन,
श्रीगणेश कहे,
जलधारा जिनके,
शीश बहे ॥
(शिव मात पिता)
बसंत ऋतु को इंग्लिश में Spring कहते हैं।
अष्ट धर्म मार्ग मोक्ष प्राप्त करने के आठ उपाय हैं। वे हैं - यज्ञ, वेद का अध्ययन, दान, उपवास जैसी तपस्या, सत्य का पालन, सभी परिस्थितियों में सहनशीलता का पालन, सभी पर दया, और सभी इच्छाओं को त्याग देना।