पिछले जन्म में रावण कौन था?

रावण का पिछला जन्म भानु प्रताप नाम के राजा के रूप में हुआ था। भानु प्रताप केकय वंश के एक धर्मात्मा शासक थे। उनके पिता सत्यकेतु एक न्यायप्रिय और महान राजा थे। भानु प्रताप का एक भाई था जिसका नाम अरिमर्दन था और दोनों ने मिलकर धर्म के सिद्धांतों का पालन करते हुए राज्य पर अच्छा शासन किया।
एक दिन भानु प्रताप शिकार करने गये। वे एक जंगल में पहुंचे जहां उनकी मुलाकात एक वेशधारी मुनि से हुई। मुनि वास्तव में पहले भानु प्रताप से पराजित राजा थे और बदला लेना चाहते थे। उन्होंने भानु प्रताप को धोखे से अपने महल में महान साधु-संतों को भोज के लिए आमंत्रित करने को कहा। दावत के दौरान, एक आवाज ने घोषणा की कि राजा ऋषियों को भ्रष्ट करने की कोशिश कर रहा था। आवाज ने चेतावनी दी कि भोजन में मानव मांस मिलाया गया है। ऋषियों ने स्वयं को ठगा हुआ महसूस करते हुए भानु प्रताप को राक्षस के रूप में पुनर्जन्म लेने का श्राप दे दिया।
भानु प्रताप का पुनर्जन्म रावण के रूप में हुआ। उनके भाई अरिमर्दन का पुनर्जन्म कुंभकर्ण के रूप में हुआ, और उनके मंत्री धर्मरुचि का विभीषण के रूप में।

99.4K
14.9K

Comments

Security Code

72378

finger point right
आपकी वेबसाइट से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।🙏 -आर्या सिंह

हम हिन्दूओं को एकजुट करने के लिए यह मंच बहुत ही अच्छी पहल है इससे हमें हमारे धर्म और संस्कृति से जुड़कर हमारा धर्म सशक्त होगा और धर्म सशक्त होगा तो देश आगे बढ़ेगा -भूमेशवर ठाकरे

वेदधारा के माध्यम से मिले सकारात्मकता और विकास के लिए आभारी हूँ। -Varsha Choudhry

इस परोपकारी कार्य में वेदधारा का समर्थन करते हुए खुशी हो रही है -Ramandeep

वेदधारा की वजह से मेरे जीवन में भारी परिवर्तन और सकारात्मकता आई है। दिल से धन्यवाद! 🙏🏻 -Tanay Bhattacharya

Read more comments

Knowledge Bank

घर पर आरती कैसे करें?

सबसे पहले देवता के मूल मंत्र से तीन बार फूल चढायें। ढोल, नगारे, शङ्ख, घण्टा आदि वाद्यों के साथ आरती करनी चाहिए। बत्तियों की संख्या विषम (जैसे १, ३, ५, ७) होनी चाहिए। आरती में दीप जलाने के लिए घी का ही प्रयोग करें। कपूर से भी आरती की जाती है। दीपमाला को सब से पहले देवता की चरणों में चार बार घुमाये, दो बार नाभिदेश में, एक बार चेहरे के पास और सात बार समस्त अङ्गोंपर घुमायें। दीपमाला से आरती करने के बाद, क्रमशः जलयुक्त शङ्ख, धुले हुए वस्त्र, आम और पीपल आदि के पत्तों से भी आरती करें। इसके बाद साष्टाङ्ग दण्डवत् प्रणाम करें।

हैदराबाद के पास कौन सा ज्योतिर्लिंग है?

हैदराबाद से २१५ कि.मी. दूरी पर श्रीशैल पर्वत पर मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग स्थित है।

Quiz

इनमें से कौनसा है ब्रह्माजी का मन्दिर ?

Recommended for you

भागवत के तीन प्रकार के वक्ता हैं

भागवत के तीन प्रकार के वक्ता हैं

Click here to know more..

राजा दशरथ और कौशल्या का विवाह

राजा दशरथ और कौशल्या का विवाह

राजा दशरथ और कौशल्या के विवाह के बारे में जानिये....

Click here to know more..

राहु कवच

राहु कवच

ॐ अस्य श्रीराहुकवचस्तोत्रमन्त्रस्य। चन्द्रमा-ऋषिः। अन�....

Click here to know more..