निम्नलिखित श्लोक 'इन्द्रविजय' नामक पुस्तक से हैं -

हिन्दुपदेन हिन्दुस्तानपदेन च यदाहुरद्यतनाः । भारतवर्षं तत्खलु नामार्द्धस्यास्य जानीयात् ।
सिन्धुनदोऽयं यद्दिशि तद्दिश्यं भारतं पूर्व्यम् । सिन्धुस्तानपदेन व्यवजहुः सिन्धुपश्चिमगाः ।
अपि पारसीकजातेरस्ति दासतीरनामके ग्रन्थे । पौरस्त्यभारतार्थं हिन्दुपदं सर्वतो पूर्वम् ।
जरथुस्तस्य यदायतमस्त्यस्मिन् पञ्चषष्टितमम् । तत्र व्यासो हिन्दुस्तानादागत उदीरितो भक्त्या ।
व्यासो नाम ब्राह्मण आयातो हिन्दुदेशाद्यः । तत्सदृशो धीमानिह कश्चिन्नास्तीति तस्यार्थः ।
अपि च त्रिषष्टितम आयत उक्तं पुनस्तत्र । व्यासमुनेर्वाह्लीके गमनं गस्तास्पनृपसमये ।
स प्रेत्यभावविषये व्यासात् संवदितुमेव गस्तास्पः । जरथुस्तमाजुहाव च धर्माचार्यं स्वदेशस्थम् ।
गुप्ताश्वापभ्रंश गस्तास्पः क्षितिप इराने । व्यासात् स पुनर्जन्मनि संन्देहं स्वं निराचक्रे ।
गस्तास्पेन तु पृष्टस्तद् व्यवहारानुसारतो व्यासः । हिन्दुस्तानाभिजनं विज्ञापयामास चात्मानम् ।

'हिन्दू' और 'हिन्दुस्तान' का आधुनिक उपयोग: 'हिन्दू' और 'हिन्दुस्तान' शब्दों का प्रयोग आधुनिक समय में भारतवर्ष के नाम से ज्ञात भूमि को संदर्भित करने के लिए किया जाता है।


'सिंधुस्तान' का संदर्भ: 'सिंधुस्तान' शब्द का इस्तेमाल सिंधु (सिंधु) नदी के पश्चिम में रहने वाले लोगों द्वारा नदी के पूर्व की भूमि, जो कि भारत है, का वर्णन करने के लिए किया जाता था।


'हिन्दू' का फ़ारसी उपयोग: 'दसातिर' जैसे फ़ारसी ग्रंथों में, 'हिन्दू' शब्द का प्रयोग हमेशा भारत के पूर्वी हिस्से, सिंधु नदी के पूर्व की भूमि के संदर्भ में किया गया है।


ज़ोरोस्टर ने व्यास का उल्लेख किया: ज़ोरोस्टर (पारसी धर्म के संस्थापक) ने व्यास, एक ब्राह्मण का उल्लेख किया जो हिंदुओं की भूमि से आया था, और उसकी बुद्धि की प्रशंसा की।


व्यास की बहलिका की यात्रा: व्यास की बहलिका (आधुनिक बल्ख) क्षेत्र की यात्रा 550 ईसा पूर्व में राजा गुस्तास्प के शासनकाल के दौरान हुई थी।


परलोक पर चर्चा: राजा गुस्तास्प व्यास के साथ परलोक से संबंधित विषयों पर चर्चा करना चाहते थे। ज़ोरोस्टर ने चर्चा में शामिल होने के लिए अपने धार्मिक शिक्षक को बुलाया।


व्यास ने संदेह दूर किए: राजा गुस्तास्प ने गुप्त रूप से व्यास से संवाद किया, जिन्होंने पुनर्जन्म के बारे में राजा के संदेह को दूर किया और हिंदुस्तान से उनकी उत्पत्ति का खुलासा किया।

117.4K
17.6K

Comments

Security Code

60337

finger point right
वेदधारा का कार्य सराहनीय है, धन्यवाद 🙏 -दिव्यांशी शर्मा

वेदाधरा से हमें नित्य एक नयी उर्जा मिलती है ,,हमारे तरफ से और हमारी परिवार की तरफ से कोटिश प्रणाम -Vinay singh

वेद पाठशालाओं और गौशालाओं के लिए आप जो अच्छा काम कर रहे हैं, उसे देखकर बहुत खुशी हुई 🙏🙏🙏 -विजय मिश्रा

शास्त्रों पर गुरुजी का मार्गदर्शन गहरा और अधिकारिक है 🙏 -Ayush Gautam

आपकी वेबसाइट बहुत ही अद्भुत और जानकारीपूर्ण है। -आदित्य सिंह

Read more comments

Knowledge Bank

धन्वन्तरि जयन्ती

धन्वन्तरि जयन्ती धनतेरस को ही मनाया जाता है।

राजा पृथु और पृथ्वी का दोहन

पुराणों के अनुसार, पृथ्वी ने एक समय पर सभी फसलों को अपने अंदर खींच लिया था, जिससे भोजन की कमी हो गई। राजा पृथु ने पृथ्वी से फसलें लौटाने की विनती की, लेकिन पृथ्वी ने इनकार कर दिया। इससे क्रोधित होकर पृथु ने धनुष उठाया और पृथ्वी का पीछा किया। अंततः पृथ्वी एक गाय के रूप में बदल गई और भागने लगी। पृथु के आग्रह पर, पृथ्वी ने समर्पण कर दिया और उन्हें कहा कि वे उसका दोहन करके सभी फसलों को बाहर निकाल लें। इस कथा में राजा पृथु को एक आदर्श राजा के रूप में दर्शाया गया है, जो अपनी प्रजा की भलाई के लिए संघर्ष करता है। यह कथा राजा के न्याय, दृढ़ता, और जनता की सेवा के महत्व को उजागर करती है। यह कथा मुख्य रूप से विष्णु पुराण, भागवत पुराण, और अन्य पौराणिक ग्रंथों में उल्लेखित है, जहाँ पृथु की दृढ़ता और कर्तव्यपरायणता को दर्शाया गया है।

Quiz

अम्बिका का पुत्र कौन था ?

Recommended for you

पुनर्जन्म क्या है और क्यों होता है ?

पुनर्जन्म क्या है और क्यों होता है ?

सनातन धर्म के मौलिक सिद्धान्तों में से मुख्य है पुनर्जन्....

Click here to know more..

कुबेर अष्टोत्तर शतनामावली

कुबेर अष्टोत्तर शतनामावली

ॐ पद्मनिधीश्वराय नमः। ॐ शङ्खाख्यनिधिनाथाय नमः। ॐ मकराख�....

Click here to know more..

वक्रतुंड स्तुति

वक्रतुंड स्तुति

सदा ब्रह्मभूतं विकारादिहीनं विकारादिभूतं महेशादिवन्द�....

Click here to know more..