हस्तस्य भूषणं दानं सत्यं कण्ठस्य भूषणम् ।
श्रोत्रस्य भूषणं शास्त्रं भूषणैः किं प्रयोजनम् ।।

हाथ का भूषण दान करना होता है । कंठ का भूषण सत्य बोलना होता है । कानों का भूषण शास्त्र को सुनना होता है । ये कंगन, हार और कुंडल आदि भूषणों से क्या प्रयोजन है?

115.3K
17.3K

Comments

Security Code

62524

finger point right
वेद पाठशालाओं और गौशालाओं के लिए आप जो कार्य कर रहे हैं उसे देखकर प्रसन्नता हुई। यह सभी के लिए प्रेरणा है....🙏🙏🙏🙏 -वर्षिणी

जो लोग पूजा कर रहे हैं, वे सच में पवित्र परंपराओं के प्रति समर्पित हैं। 🌿🙏 -अखिलेश शर्मा

बहुत प्रेरणादायक 👏 -कन्हैया लाल कुमावत

आपकी वेबसाइट बहुत ही अनोखी और ज्ञानवर्धक है। 🌈 -श्वेता वर्मा

हार्दिक आभार। -प्रमोद कुमार शर्मा

Read more comments

Knowledge Bank

पुष्पादि चढ़ानेकी विधि

फूल, फल और पत्ते जैसे उगते हैं, वैसे ही इन्हें चढ़ाना चाहिये'। उत्पन्न होते समय इनका मुख ऊपरकी ओर होता है, अतः चढ़ाते समय इनका मुख ऊपरकी ओर ही रखना चाहिये। इनका मुख नीचेकी ओर न करे । दूर्वा एवं तुलसीदलको अपनी ओर और बिल्वपत्र नीचे मुखकर चढ़ाना चाहिये। इनसे भिन्न पत्तोंको ऊपर मुखकर या नीचे मुखकर दोनों ही प्रकारसे चढ़ाया जा सकता है । दाहिने हाथ करतलको उतान कर मध्यमा, अनामिका और अँगूठेकी सहायतासे फूल चढ़ाना चाहिये।

भक्ति में शुद्धता का महत्व

आध्यात्मिक विकास के लिए, पहचान और प्रतिष्ठा की चाह को पहचानना और उसे दूर करना जरूरी है। यह चाह अक्सर धोखे की ओर ले जाती है, जो आपके आध्यात्मिक मार्ग में रुकावट बन सकती है। भले ही आप अन्य बाधाओं को पार कर लें, प्रतिष्ठा की चाह फिर भी बनी रह सकती है, जिससे नकारात्मक गुण बढ़ते हैं। सच्चा आध्यात्मिक प्रेम, जो गहरे स्नेह से भरा हो, तभी पाया जा सकता है जब आप धोखे को खत्म कर दें। अपने दिल को इन अशुद्धियों से साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है उन लोगों की सेवा करना जो सच्ची भक्ति का उदाहरण हैं। उनके दिल से निकलने वाला दिव्य प्रेम आपके दिल को भी शुद्ध कर सकता है और आपको सच्चे, निःस्वार्थ प्रेम तक पहुंचा सकता है। ऐसे शुद्ध हृदय व्यक्तियों की सेवा करके और उनसे सीखकर, आप भक्ति और प्रेम के उच्च सिद्धांतों के साथ खुद को संरेखित कर सकते हैं। आध्यात्मिक शिक्षाएं लगातार इस सेवा के अपार लाभों पर जोर देती हैं, जो आध्यात्मिक विकास की कुंजी है।

Quiz

वृत्रासुर के इन्द्र द्वारा मारे जाने के बाद उसके मित्र कालकेय नामक दानव समुद्र में जाकर छिप गये थे । उस समुद्र को पीकर किसने पूरी तरह से सूखा किया ?

Recommended for you

पञ्चाक्षर मंत्र केवल नमःशिवाय है- ॐ नमःशिवाय नहीं

पञ्चाक्षर मंत्र केवल नमःशिवाय है- ॐ नमःशिवाय नहीं

Click here to know more..

धन्वंतरी मंत्र

धन्वंतरी मंत्र

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय धन्वन्तरये अमृतकलशहस्ताय सर्वामय....

Click here to know more..

वाग्वादिनी षट्क स्तोत्र

वाग्वादिनी षट्क स्तोत्र

वरदाप्यहेतुकरुणाजन्मावनिरपि पयोजभवजाये । किं कुरुषेन �....

Click here to know more..