कृष्ण पक्ष चतुर्थी अगर मंगलवार को पड़ती है, तो यह अंगारकी चतुर्थी बन जाती है।

चतुर्थी तिथि भगवान गणेश से जुड़ी है। प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं। कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। मंगलवार भी भगवान गणेश की पूजा के लिए महत्वपूर्ण है, और यह अंगारक ( मंगल ग्रह) का दिन है। जब संकष्टी मंगलवार को पड़ती है, तो इसका विशेष महत्व होता है। तब इसे अंगारकी चतुर्थी कहते हैं।

अंगारकी चतुर्थी की कथा

एक बार, महर्षि भरद्वाज एक अप्सरा से मोहित हो गये। वे काम से पीडित हो गये, और उनका वीर्य ज़मीन पर गिर गया। यह धरती के एक दरार में पकड़ा गया और एक बालक में परिणत हो गया। यही है अंगारक । उसका रंग लाल था। भूमि के पुत्र के रूप में, उसे भौम या कुज भी कहा जाता है।

अंगारक ७ साल का हो गया। उसे अपने पिता के बारे में जानना था। भूमि देवी ने उसे महर्षि भरद्वाज के पास भेजा। महर्षि ने उसे वेदों और शास्त्रों की शिक्षा दी।

अपने पिता की आज्ञा पर, अंगारक ने नर्मदा नदी के किनारे भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए तपस्या की। उसने वहां हजार वर्षों तक भोजन और पानी के बिना रहकर गणेश मंत्र का जाप किया।

अंत में, माघ मास की संकष्टी पर, भगवान गणेश ने उसे दर्शन दिया। अंगारक ने गणेश जी से ३ वरदान मांगे:

  1. मैं एक देव बनना चाहता हूं।
  2. मुझे तीनों लोकों में एक शुभ ग्रह के रूप में  प्रसिद्धि मिलें ।
  3. जिस दिन आपने मुझे दर्शन दिया है (संकष्टी + मंगलवार), वह दिन इतनी शक्तिशाली होना चाहिए कि जो भी इस दिन उपवास करता है और आपकी पूजा करता है, उसे सभी इच्छाओं की पूर्ति हो।

भगवान ने उसे वरदान दिए और साथ ही घोषणा की कि अब से अंगारक मंगल (ग्रह) नाम से भी जाना जाएगा।

अंगारकी चतुर्थी व्रत से लाभ:

114.8K
17.2K

Comments

Security Code

02474

finger point right
वेदधारा की समाज के प्रति सेवा सराहनीय है 🌟🙏🙏 - दीपांश पाल

वेदधारा हिंदू धर्म के भविष्य के लिए जो काम कर रहे हैं वह प्रेरणादायक है 🙏🙏 -साहिल पाठक

आपका हिंदू शास्त्रों पर ज्ञान प्रेरणादायक है, बहुत धन्यवाद 🙏 -यश दीक्षित

वेदधारा सनातन संस्कृति और सभ्यता की पहचान है जिससे अपनी संस्कृति समझने में मदद मिल रही है सनातन धर्म आगे बढ़ रहा है आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🙏 -राकेश नारायण

आपकी वेबसाइट ज्ञान और जानकारी का भंडार है।📒📒 -अभिनव जोशी

Read more comments

Knowledge Bank

यज्ञ के लिए अयोग्य देश

गवां वा ब्राह्मणानां वा वधो यत्र च दस्युभिः। असावयज्ञियो देशः - जिस देश में दुष्टों द्वारा गौ और तपोनिष्ठ ब्राह्मणों का वध होता है, वह देश यज्ञ के लिए योग्य नहीं है।

आर्यावर्त की मूल सीमाएँ

आर्यावर्त आर्य संस्कृति का केंद्र था। इसकी मूल सीमाएँ थीं - उत्तर में कुरुक्षेत्र, पूर्व में गया, दक्षिण में विरजा (जाजपुर, ओडिशा), और पश्चिम में पुष्कर।

Quiz

अङ्गद किसका पुत्र था ?

Other languages: English

Recommended for you

स्वास्थ्य के लिए शिव मंत्र

स्वास्थ्य के लिए शिव मंत्र

ॐ जूं सः शिवाय हुं फट्....

Click here to know more..

बाल मुकुन्द और लक्ष्मीजी की मुलाकात

बाल मुकुन्द और लक्ष्मीजी की मुलाकात

Click here to know more..

नवग्रह ध्यान स्तोत्र

नवग्रह ध्यान स्तोत्र

प्रत्यक्षदेवं विशदं सहस्रमरीचिभिः शोभितभूमिदेशम्। सप�....

Click here to know more..