162.9K
24.4K

Comments

Security Code

19227

finger point right
वेदधारा के कार्यों से हिंदू धर्म का भविष्य उज्जवल दिखता है -शैलेश बाजपेयी

बहुत प्रेरणादायक 👏 -कन्हैया लाल कुमावत

वेदधारा के धर्मार्थ कार्यों में समर्थन देने पर बहुत गर्व है 🙏🙏🙏 -रघुवीर यादव

वेदधारा से जब से में जुड़ा हूं मुझे अपने जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिला वेदधारा के विचारों के माध्यम से हिंदू समाज के सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। -नवेंदु चंद्र पनेरु

शास्त्रों पर गुरुजी का मार्गदर्शन गहरा और अधिकारिक है 🙏 -Ayush Gautam

Read more comments

Knowledge Bank

यजुर्वेद से दिव्य मार्गदर्शन

यजुर्वेद का पवित्र आदेश है कि यह चराचरात्मक सृष्टि परमेश्वर से व्याप्य है, जो सर्वाधार, सर्वनियन्ता, सर्वाधिपति, सर्वशक्तिमान, सर्वज्ञ, और सभी गुणों तथा कल्याण का स्वरूप हैं। इसे समझते हुए, परमेश्वर को सदा अपने साथ रखें, उनका निरंतर स्मरण करें, और इस जगत में त्यागभाव से केवल आत्मरक्षार्थ कर्म करें तथा इन कर्मों द्वारा विश्वरूप ईश्वर की पूजा करें। अपने मन को सांसारिक मामलों में न उलझने दें; यही आपके कल्याण का मार्ग है। वस्तुतः ये भोग्य पदार्थ किसी के नहीं हैं। अज्ञानवश ही मनुष्य इनमें ममता और आसक्ति करता है। ये सब परमेश्वर के हैं और उन्हीं के लिए इनका उपयोग होना चाहिए। परमेश्वर को समर्पित पदार्थों का उपभोग करें और दूसरों की संपत्ति की आकांक्षा न करें।

वैष्णो देवी की चढ़ाई कितनी है?

कटरा से, वैष्णो देवी १२ किमी की चढ़ाई है। यदि आप हेलीकॉप्टर से जा रहे हैं, तो मंदिर २.५ किमी की पैदल दूरी पर है (सांझी छत से)।

Quiz

जय जय राम कृष्ण हरि - यह मंत्र किस संप्रदाय से जुडा है ?

आपन्नः संसृतिं घोरां यन्नाम विवशो गृणन्। ततः सद्यो विमुच्येत तद्बिभेति स्वयं भयम् ॥ श्रीमद्भागवत, प्रथम स्कन्ध, प्रथम अध्याय, चौदहवां श्लोक। यह श्लोक भगवन्नाम, भगवान के दिव्य नामों की शक्ति के बारे में है। किसी के सा�....

आपन्नः संसृतिं घोरां यन्नाम विवशो गृणन्।
ततः सद्यो विमुच्येत तद्बिभेति स्वयं भयम् ॥
श्रीमद्भागवत, प्रथम स्कन्ध, प्रथम अध्याय, चौदहवां श्लोक।
यह श्लोक भगवन्नाम, भगवान के दिव्य नामों की शक्ति के बारे में है।
किसी के सामने एक डाकू बन्दूक लेकर उसे मारने खडा है।
एक बार, सिर्फ एक बार भगवान के किसी भी अवतार का नाम श्रद्धा से लेने से वह भय, वह आपत्ति वहीं के वहीं समाप्त हो जाती है।
यह कैसे संभव है?
ऐसा नहीं है कि वह डाकू भगवान का नाम सुनकर डर जाता है।
वह डाकू यह क्रूर कार्य अपने आप में नही करता है।
उसके अन्दर कोई दुष्ट शक्ति आवेश करके उसे यह कराती है।
उस दुष्ट शक्ति को भगवान का नाम सुनते ही यह डर लगने लगता हि कि इस दिव्य नाम के कंपन मुझे एक बलून जैसे फोड देंगे।
तब वह दुष्ट शक्ति या तो उस डाकू को वहां से भागने प्रेरित करेगी या खुद उसके शरीर से निकलकर भागेगी।
या तो जैसे अंबरीष के साथ हुआ, दुर्वासा महर्षि ने जिस कृत्या को उन्हें मारने भेजा था उसे देखकर अंबरीष को बिल्कुल डर नही लगा।
भगवान की लीला है, क्यों डरें?
उसके बाद भगवान को बेवश होकर उन्हें बचाना पडा।
या दिव्य नाम लेते लेते भक्त इस अवस्था मे पहुंचता है कि यह जगत मेरा हि एक आयाम है फैलाव है।
अपने से अन्य जो है उसी से डर लगता है।
अपने ही हाथ में जो तलवार है उसे देखकर डर नही लगता।
दूसरे के हाथ मे देखकर डर लग सकता है।
देहांत के समय भी अजामिल को देखिए अनजाने में एक बार सिर्फ एक बार भगवान का नाम लिया था, यमदूत जो प्राण लेने आये डर गये।
यहां तक कि यमराज को स्थाई अनुदेश देना पडा कि जो श्रीमन्नारायण का नाम लेता है उसे यमलोक में लेकर मत आओ।
उसका स्थान वैकुण्ठ में है।
यह है भगवन्नाम की शक्ति।
भगवान जब अपने अवतारोद्देस्य को पूर्ण करके जब स्वधाम लौट जाते हैं, तब भी अपने दिव्य नाम को छोडकर ही जाते हैं ताकि अपने भक्तों को रक्षा और मंगल मिलते ही रहे।
यहां पर एक सवाल उठता है।
दिव्य नामों का उच्चार केवल मानव ही कर सकता है।
तो बाकी प्राणियों का क्या?
पेड, पौधे, जानवर पक्षी - क्या भगवान को इनकी पर्वाह नही है?
है न , जरूर है।
इसे देखने है ज्ञानी ऋषिजन, संत, महात्मा लोग बाकी सब को छोडकर, बाकी सारी साधनाओं को छोडकर, बाकी सारे अनुष्ठानों को छोडकर भगवान के चरणों के पास बैठे रहते हैं।
यत्पादसंश्रयाः सूत मुनयः प्रशमायनाः।
सद्यः पुनन्त्युपस्पृष्टाः स्वर्धुन्यापोऽनुसेवया॥
बस इतना काफी है, सब कुछ मिल जाता है।
जैसे मात्र स्पर्श से गंगाजी पवित्र कर देती है।
भगवान के सामीप्य में रहो, चरण के पास रहो, उतना काफी है।
पर भगवान तो स्वधाम चले गये।
कैसे उनके चरण के पास रहेंगे?
भगवान अभी भी यहीं है न?
मन्दिरों के रूप में, मूर्त्तियों के रूप में, तस्वीरों के रूप में, भागवत जैसे ग्रन्थों के रूप में, भक्तों के रूप में।
इनकी सेवा करो।
भगवान के भक्तों मे इतनी ताकत है कि अगर गंगाजी स्पर्श से पवित्र कर देती है, भक्त मात्र अपनी आंखों से एक बार देखने से पवित्र कर सकता है।
तो पशु, पक्षी, पेड, पौधे अन्य प्राणी कैसे भगवान के सामीप्य द्वारा भगवान के आशीर्वाद को पाते हैं?
किसी पौधे ने अपने फूलों को भगवान के चरण में समर्पित कर दिया, किसी ने अपने पत्तों को।
किसी मधुमक्खी ने पंचामृत के लिए शहद जमा किया।
किसी गाय ने अपना दूध दे दिया अभिषेक के लिये।
इस प्रकार भगवान सब को बराबर ही मौका देते हैं।

Recommended for you

गोदान की विधि

गोदान की विधि

Click here to know more..

Why Abhimanyu Died In Mahabharata

Why Abhimanyu Died In Mahabharata

Learn why Abhimanyu had to die in Mahabharata at such a young age.....

Click here to know more..

मंगल अष्टोत्तर शतनामावलि

मंगल अष्टोत्तर शतनामावलि

ॐ मितभाषणाय नमः । ॐ सुखप्रदाय नमः । ॐ सुरूपाक्षाय नमः । ॐ....

Click here to know more..