127.8K
19.2K

Comments

Security Code

59689

finger point right
वेदधारा से जुड़ना एक आशीर्वाद रहा है। मेरा जीवन अधिक सकारात्मक और संतुष्ट है। -Sahana

वेदधारा ने मेरी सोच बदल दी है। 🙏 -दीपज्योति नागपाल

वेदधारा सनातन संस्कृति और सभ्यता की पहचान है जिससे अपनी संस्कृति समझने में मदद मिल रही है सनातन धर्म आगे बढ़ रहा है आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🙏 -राकेश नारायण

वेदधारा ने मेरे जीवन में बहुत सकारात्मकता और शांति लाई है। सच में आभारी हूँ! 🙏🏻 -Pratik Shinde

हिंदू धर्म के पुनरुद्धार और वैदिक गुरुकुलों के समर्थन के लिए आपका कार्य सराहनीय है - राजेश गोयल

Read more comments

Knowledge Bank

हनुमान चालीसा का महत्व क्या है?

हनुमान चालीसा गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित एक भक्ति गीत है जो हनुमान स्वामी के गुणों और कार्यों का महिमामंडन करता है। आप सुरक्षा, साहस और आशीर्वाद की आवश्यकता के समय या दैनिक दिनचर्या के हिस्से के रूप में इसका पाठ कर सकते हैं।

शिव शाबर मंत्र क्या है?

ॐ आद भैरव, जुगाद भैरव। भैरव है सब थाई भैरों ब्रह्मा । भैरों विष्ण, भैरों ही भोला साईं । भैरों देवी, भैरों सब देवता । भैरों सिद्धि भैरों नाथ भैरों गुरु । भैरों पीर, भैरों ज्ञान, भैरों ध्यान, भैरों योग-वैराग भैरों बिन होय, ना रक्षा, भैरों बिन बजे ना नाद। काल भैरव, विकराल भैरव । घोर भैरों, अघोर भैरों, भैरों की महिमा अपरम्पार श्वेत वस्त्र, श्वेत जटाधारी । हत्थ में मुगदर श्वान की सवारी। सार की जंजीर, लोहे का कड़ा। जहाँ सिमरुँ, भैरों बाबा हाजिर खड़ा । चले मन्त्र, फुरे वाचा देखाँ, आद भैरो ! तेरे इल्मी चोट का तमाशा ।

Quiz

लुटेरों से गायों को छुडाते राजस्थान के इस लोक देवता ने अपने जीवन का बलिदान दिया था ? कौन है यह ?

मादा गरुड़ पक्षियों की रानी है।  उसमें जो बल और फुर्ती होती है, किसी और पक्षी में नहीं होती।  इसीलिए और पक्षियों पर जब आपत्ति आती है या अन्याय होता है, तो वे उसके पास आकर शिकायत करते हैं ।  मादा गरुड़ उनकी सहायता भी क�....

मादा गरुड़ पक्षियों की रानी है। 

उसमें जो बल और फुर्ती होती है, किसी और पक्षी में नहीं होती। 

इसीलिए और पक्षियों पर जब आपत्ति आती है या अन्याय होता है, तो वे उसके पास आकर शिकायत करते हैं । 

मादा गरुड़ उनकी सहायता भी किया करती है ।

एक चिड़िया ने खेत में तीन अंड़े दिये। 

पास के एक खोल में रहनेवाले छोटे चूहे ने उसके दो अंडे चुरा लिये। 

निस्सहाय चिड़िया ने अपनी रानी मादा गरुड़ के पास जाकर कहा  - 'मेरी रक्षा कीजिए। मैं ने तीन अंड़े दिये, उन में से दो को चूहे ने चुरा लिया। वह मेरा तीसरा अंड़ा भी चुराकर मेरी कोख को चोट पहुँचायेगा । इस आपत्ति से आप मेरी रक्षा कीजिये।' 

चिड़िया ने गरुड़ से निवेदन किया।

मादा गरुड़ के पास कितने ही पक्षी थे । 

उनमें कई सौंदर्य, बल, गान, क्रीड़ा आदि के लिए प्रसिद्ध थे । 

शतुर्मुग, बाज़, मोर, गौरय्ये, तोते आदि के मुकाबले में इस बिचारी चिड़िया की क्या बिसात थी। 

इसलिए गरुड़ ने खिझकर कहा- ’अगर हर छोटी बात के लिए तुम मेरे पास आने लगो, तो मैं क्या कर सकती हूँ। अगर तुम्हारे छोटे-से अंड़ों की रक्षा करना भी यदि मेरा काम हो तो मैं क्या राज्य कर सकूँगी ! यही नहीं, अपने बच्चों की रक्षा करना हर माता को सीखना चाहिए। मुझे न तंग करो। अपने अंड़ों की तुम खुद रक्षा करो। ' 

'मैं छोटा-सा पक्षी हूँ। नादान । अनजान। आप को मेरी उपेक्षा करना शोभा नहीं देता।' - चिड़िया ने कहा। 

'तुम मुझे उपदेश देने चली हो । जाओ, जाओ।' - मादा गरुड़ ने कहा। 

चिड़िया दुखी होकर अपने अंड़े के पास आई, अंडे की रक्षा करने के लिए साथ में दूब की घास का टुकड़ा भी लेती आई। 

इतने में चूहा भी आ पहुँचा। 

यह सोचकर कि उसका तीसरा अंडा भी चला जायेगा, उसने घास के टुकड़े से चूहे को मारा। 

वह टुकड़ा सीधे उसकी आँखों में लगा ।

चूहा दर्द न सह सका। 

वह बाण की तरह भागा। 

दिखाई तो देता न था इसलिए वह एक सोते शेर के नाक में घुस गया । 

शेर चौंक कर उठा। 

यह सोचकर कि उसपर कोई बड़ी आपति आनेवाली थी, वह भागकर एक तालाब में कूद गया ।

उस समय, नागों का राजा वासुकी उस तालाब में तैर रहा था। 

अकस्मात् शेर के तालाब में कूदने से वह घबरा उठा, और आकाश में उड़ने लगा। 

इस तरह उड़ते हुए बासुकी ने मेरु पर्वत के शिखर पर मादा गरुड़ के घोंसले को धकेला । 

उस में से एक अंड़ा नीचे गिरकर टुकड़े टुकड़े हो गया।

जब अंड़ा टूट गया, तो मादा गरुड़ ने वासुकी से कहा – 'यह क्या किया तुम ने वासुकी ! मैं ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है ! मेरा अंड़ा तुम ने क्यों तोड़ दिया ! कितने सालों बाद मैं ने एक अंड़ा दिया था। देखा, तुमने मेरा कितना नुक्सान किया है !' 

वासुकी ने कहा- ' मैं ने जानबूझकर कुछ नहीं किया है। मैं तालाब में तैर रहा था कि एक शेर चिंघाड़ता मेरी ओर आया । मैं घबड़ाकर हवा में उड़ा। मैं तुम्हारा घोंसला भी नहीं देख सका। '

दोनों ने जाकर शेर से पूछा- चिंघाड़ते हुए तुम तालाब में क्यों कूदे ? जानते हो, इसके कारण कितना नुक्सान हुआ है ?' ' 

'माफ़ कीजिये। मुझे ही नहीं मालूम था कि मैं क्या कर रहा था। मैं जंगल में पड़ा सो रहा था कि मेरी नाक में एक चूहा घुसा। मैं न जान सका कि क्या हुआ था। मैं ने सोचा कि मुझ पर आपति आ पड़ी है, तो मैं भागा । न मैं ने तालाब देखा, न वासुकी को । ' - शेर ने कहा । 

जब चूहे से पूछा गया तो उसने कहा- ' मेरा कोई कसूर नहीं है। मैं चिड़िया का अंड़ा खाने गया तो उसने दूब की घास मेरी आँखों में भोंकी। मेरी आँख फूट गई। हो सकता है कि उस समय में शेर की नाक में चला गया था। मैं जान बूझकर भला क्यों शेर के नाक में घुसता ?'

मादा गरुड़ सब कुछ जान गयी। सारी गलती उसी की थी। 

जब चिड़िया ने आकर उससे शिकायत की थी, तो वह उसे बहुत मामूली लगी थी। 

मादा गरुड़ जान गयी कि छोटी बातों की उपेक्षा करने से वे बड़ी आपत्तियों के कारण हो सकती हैं।

Recommended for you

गंगाजी श्रापित होकर पृथ्वी पर जन्म लेती हैं

गंगाजी श्रापित होकर पृथ्वी पर जन्म लेती हैं

Click here to know more..

तुलसी की महिमा

तुलसी की महिमा

तुलसी की महिमा....

Click here to know more..

रामचंद्र अष्टक स्तोत्र

रामचंद्र अष्टक स्तोत्र

श्रीरामचन्द्रं सततं स्मरामि राजीवनेत्रं सुरवृन्दसेव्�....

Click here to know more..