एक समय कोई गन्धर्व किसी राजा के अन्तःपुर के उपवन से प्रतिदिन फूल चुराकर ले जाया करता था । 

राजा ने चोर पकड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन उसे देख न पाता था । 

अन्त में राजा ने उस पुष्प चोर का पता लगाने के लिए ये निश्चय किया कि शिव निर्माल्य (भगवान की मूर्ति से उतरे हुए फूल) के लांघने से चोर की अन्तर्धान होने की शक्ति नष्ट हो जाएगी, इस विचार से राजा ने शिव पर चढ़ी हुई फूल माला उपवन के द्वार पर बिखरवा दी।

फलस्वरूप गन्धर्वराज की उस पुष्पवाटिका में प्रवेश करते ही शक्ति कुंठित हो गई । 

वह स्वयं को क्षीण समझने लगा । 

उसने समाधि लगाकर तुरन्त ही इसके कारण का पता लगाया, मालूम हुआ कि मेरी शक्ति शिव निर्माल्य के लांघने से कुंठित हुई है।

यह जानकर उसने परम दयालु श्री शंकर भगवान की ये वर्णन रूपी महिमा ( महिम्न स्तोत्र) का गान किया । 

इसी स्तोत्र के बाद में शिव निर्माल्य तथा शिव स्तुति की विशेष महत्ता का प्रचार हुआ । 

इसी स्तुति के रचियता यही गन्धर्व- राज श्री पुष्पदन्त थे । 

इनकी यही रचना पुष्पदन्त विरचित श्री शिव का महिम्न स्तोत्र के नाम से प्रसिद्ध हुई ।

 

171.9K
25.8K

Comments

Security Code

73460

finger point right
कृपया अतुल को उसकी पढ़ाई के लिए, कुमार को करियर के लिए, और नेहा और लक्ष्मी को अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए आशीर्वाद दें। धन्यवाद 🙏🌸 -Anil Singh

वेदधारा सनातन संस्कृति और सभ्यता की पहचान है जिससे अपनी संस्कृति समझने में मदद मिल रही है सनातन धर्म आगे बढ़ रहा है आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🙏 -राकेश नारायण

आपकी वेबसाइट बहुत ही अनमोल और जानकारीपूर्ण है।💐💐 -आरव मिश्रा

आपकी वेबसाइट बहुत ही अनोखी और ज्ञानवर्धक है। 🌈 -श्वेता वर्मा

गुरुजी की शिक्षाओं में सरलता हैं 🌸 -Ratan Kumar

Read more comments

Knowledge Bank

न्यायालयों में ब्राह्मण

न्यायालय में गवाही देने से पहले, व्यक्ति को पवित्र ग्रंथों जैसे कि भगवद गीता पर शपथ लेनी होती है। प्राचीन न्यायालयों में भी ऐसा ही एक नियम था। क्षत्रियों को अपने हथियार की शपथ लेनी होती थी, वैश्यों को अपने धन की, और शूद्रों को अपने कर्मों की। परन्तु, ब्राह्मणों को ऐसी कोई शपथ नहीं लेनी होती थी। इसका कारण यह था कि वेदों के रक्षक से कभी असत्य बोलने की अपेक्षा नहीं की जाती थी। समाज की उनसे बहुत उच्च अपेक्षाएँ थीं। लेकिन यदि कभी उन्हें झूठ बोलते हुए पाया जाता था, तो उन्हें अन्य लोगों से अधिक कठोर सजा दी जाती थी।

घर के लिए कौन सा शिव लिंग सबसे अच्छा है?

घर में पूजा के लिए सबसे अच्छा शिव लिंग नर्मदा नदी से प्राप्त बाण लिंग है। इसकी ऊंचाई यजमान के अंगूठे की लंबाई से अधिक होनी चाहिए। उत्तम धातु से पीठ बनाकर उसके ऊपर लिंग को स्थापित करके पूजा की जाती है।

Quiz

देवी मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर जिनकी गाय के प्रति न्याय की कहानी प्रसिद्ध है, किस शहर से जुडी हुई है ?

Recommended for you

बाधाओं और भय को दूर करने के लिए मंत्र

बाधाओं और भय को दूर करने के लिए मंत्र

ॐ नमो गणपते महावीर दशभुज मदनकालविनाशन मृत्युं हन हन कालं....

Click here to know more..

कठोपनिषद - भाग २८

कठोपनिषद - भाग २८

Click here to know more..

कमला अष्टक स्तोत्र

कमला अष्टक स्तोत्र

न्यङ्कावरातिभयशङ्काकुले धृतदृगङ्कायतिः प्रणमतां शङ्क....

Click here to know more..