चोरी क्या है?

चोरी उसे कहते हैं जब कोई वस्तु ले ली जाती है -

माखन चोरी में बात ठीक इसके विपरीत थी।

जगत में ऐसी कौनसी वस्तु है जो कान्हा की नहीं है?

उनकी वस्तुओं को हम अपना मानकर ले लेते हैं, छिपा लेते हैं - यही वास्तव में चोरी है।

गोपियां चाहती थी कि आज कान्हा मेरे घर आयें माखन लेने।

भगवान उनके सामने ले जाते थे, उनके देखते देखते ही।

और कान्हा भी चाहता था कि मैं पकडा जाऊं।

कान्हा इसलिये माखन चोरी की लीला करते थे कि गोपियों को उसका आनन्द मिलें।

वे गोपियां भी कोई साधारण महिलायें नहीं थी।

उनमें से कई गोलोक से अवतार लेकर भगवान के साथ पृथ्वी पर आयी थीं।

वेदमाता स्वयं गोपी बनकर आयी थी वृन्दावन में।

कुछ पूर्वजन्म में ऋषि थीं।

गोपियों के तन, मन और जीवन में कान्हा के सिवा और कुछ भी नहीं था।

मैया री मोहि माखन भावै । 

जो मेवा पकवान कहत तू, मोहि नहीं रुचि आवै॥

ब्रज-जुवती इक पाछें ठाड़ी, सुनत स्याम की बात । 

मन-मन कहति कबहुँ अपने घर देखौं माखन खात॥

बैठें जाइ मथनियाँ के ढिग, मैं तब रहौं छपानी। 

सूरदास प्रभु अंतरजामी, ग्वालिन मन की जानी॥

 

152.5K
22.9K

Comments

Security Code

98306

finger point right
सनातन धर्म के भविष्य के प्रति आपकी प्रतिबद्धता अद्भुत है 👍👍 -प्रियांशु

आपके वेदधारा ग्रुप से मुझे अपार ज्ञान प्राप्त होता है, मुझे गर्व कि मैं सनातनी हूं और सनातन धर्म में ईश्वर ने मुझे भेजा है । आपके द्वारा ग्रुप में पोस्ट किए गए मंत्र और वीडियों को में प्रतिदिन देखता हूं । -Dr Manoj Kumar Saini

आपकी वेबसाइट से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।🙏 -आर्या सिंह

जय सनातन जय सनातनी 🙏 -विकाश ओझा

प्रणाम गुरूजी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 -प्रभास

Read more comments

Knowledge Bank

क्षीरसागर क्या है?

क्षीरसागर वह समुद्र है जो दिव्य गाय सुरभि से निकले दूध से बना है।

श्राद्ध से समस्त प्राणियों की तृप्ति

श्राद्ध से केवल अपने पितरों की ही संतृप्ति नहीं होती, अपितु जो व्यक्ति विधिपूर्वक अपने धनके अनुरूप श्राद्ध करता है, वह ब्रह्मा से लेकर घास तक समस्त प्राणियों को संतृप्त कर देता है। - ब्रह्मपुराण

Quiz

सिखवाल समाज के लोग उत्तर प्रदेश में कहां से आये ?

Recommended for you

कुरुक्षेत्र को ही धर्मक्षेत्र बनाओ यही गीता का सन्देश है

कुरुक्षेत्र को ही धर्मक्षेत्र बनाओ यही गीता का सन्देश है

Click here to know more..

कठोपनिषद - भाग २८

कठोपनिषद - भाग २८

Click here to know more..

नवग्रह पीडाहर स्तोत्र

नवग्रह पीडाहर स्तोत्र

ग्रहाणामादिरादित्यो लोकरक्षणकारकः। विषणस्थानसंभूतां ....

Click here to know more..