जो सृष्टिकाल में सर्गशक्ति, स्थितिकाल में पालनशक्ति तथा संहारकाल में रुद्रशक्ति के रूप में रहती हैं, चराचर जगत् जिनके मनोरञ्जन की सामग्री है। परा, पश्यन्ती, मध्यमा एवं वैखरी वाणी के रूप में जो विराजमान रहती हैं तथा ब्रह्मा, विष्णु एवं शंकर के द्वारा जो आराधित हैं, वे भगवती आद्याशक्ति हमारी वाणी को सशोभित करें। भगवान् नारायण, नरश्रेष्ठ अर्जुन, भगवती सरस्वती एवं महाभाग व्यासजी को प्रणाम करके इस देवीभागवत नामक विजयगाथा का उच्चारण करना चाहिये।

ऋषिगण बोले - सूतजी! आप बड़े बुद्धिमान हैं। व्यासजी से आपने शिक्षा प्राप्त की है। आप बहुत वर्षों तक जीवित रहें। भगवन् ! अब आप हमें मनको प्रसन्न करनेवाली पवित्र कथाएँ सुनाने की कृपा कीजिये। भगवान् विष्णु के अवतार की पावन कथा सम्पूर्ण पापों का संहार करनेवाली एवं अत्यन्त अद्भुत है। हम भक्तिपूर्वक उसका श्रवण कर चुके। भगवान् शंकर का दिव्य चरित्र, भस्म और रुद्राक्ष धारण करनेकी महिमा तथा इसका इतिहास भी आपके मुखारविन्द से सुनने का सुअवसर हमें मिल चुका। अब हमें वह कथा सुनने की इच्छा है, जो परम पवित्र हो तथा जिसके प्रभाव से मनुष्य सुगमतापूर्वक भुक्ति और मुक्तिके सम्यक् अधिकारी बन जायँ। महाभाग ! आपसे बढ़कर संदेह-निवारण करनेवाले अन्य किसी को हम नहीं देखते। आप हमें मुख्य-मुख्य कथाएँ कहने  की कृपा कीजिये, जिससे कलियुगी मनुष्योंको भी सिद्धि मिल सके। सूतजी कहते हैं - ऋषियो! तुम बड़े भाग्यशाली हो। जगत्के कल्याण होने की इच्छासे तुमने यह बहुत उत्तम बात पूछी है। अतः - सम्पूर्ण शास्त्रों का जो साररूप है, वह प्रसंग विशदरूपसे तुम्हारे सामने मैं उपस्थित करता हूँ। ऋषियोंने कहा - महाभाग सूतजी ! आप । वक्ताओं में सर्वश्रेष्ठ हैं।

आगे पढने के लिए यहां क्लिक करें

85.7K
12.8K

Comments

Security Code

40604

finger point right
वेदधारा की वजह से मेरे जीवन में भारी परिवर्तन और सकारात्मकता आई है। दिल से धन्यवाद! 🙏🏻 -Tanay Bhattacharya

आप जो अच्छा काम कर रहे हैं, उसे देखकर बहुत खुशी हुई 🙏🙏 -उत्सव दास

आपकी वेबसाइट से बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। -दिशा जोशी

वेदधारा को हिंदू धर्म के भविष्य के प्रयासों में देखकर बहुत खुशी हुई -सुभाष यशपाल

यह वेबसाइट बहुत ही रोचक और जानकारी से भरपूर है।🙏🙏 -समीर यादव

Read more comments

Knowledge Bank

शकुंतला और पांडव कैसे संबंधित हैं?

राजा भरत पाडवों के पूर्वज थे। शकुंतला उनकी मां थी।

अंगद

अंगद वानरराज बाली के पुत्र थे। अंगद बुद्धिमान थे, अपने पिता के समान शक्तिशाली थे, और भगवान श्रीराम के प्रति समर्पित भक्त थे। बाली को श्रीराम ने सुग्रीव की पत्नी का हरण करने और अन्यायपूर्वक सिंहासन हड़पने के अपराध में मारा। मृत्यु के समय बाली ने श्रीराम को ईश्वर के रूप में पहचाना और अपने पुत्र अंगद को उनकी सेवा में समर्पित कर दिया। श्रीराम ने बाली की अंतिम इच्छा का सम्मान किया, अंगद को स्वीकार किया, और उन्हें किष्किंधा का युवराज बनाया। बाद में अंगद ने सीता की खोज के लिए वानर सेना का नेतृत्व किया।

Quiz

नचिकेत के पिता ने जो याग किया था उसका नाम क्या है ?

Recommended for you

पुरुष सूक्त: सृष्टि की उत्पत्ति

पुरुष सूक्त: सृष्टि की उत्पत्ति

ॐ स॒हस्र॑शीर्षा॒ पुरु॑षः । स॒ह॒स्रा॒क्षः स॒हस्र॑पात् ।....

Click here to know more..

मधुकर वृत्ति है मेरी

मधुकर वृत्ति है मेरी

Click here to know more..

निजात्माष्टक

निजात्माष्टक

अनेकान्तिकं द्वन्द्वशून्यं विशुद्धं नितान्तं सुशान्त�....

Click here to know more..