द्वादश ज्योतिर्लिंग माहात्म्य

१-सोमनाथ

दक्ष प्रजापति ने अपनी अश्विनी आदि सत्ताईस कन्याओं का विवाह चन्द्रदेव से कर दिया। चन्द्रमा के समान लोकविभूषण और लोकानन्दकारी पति को पाकर वे बहुत प्रसन्न हुई और इसी प्रकार उन सत्ताईस देवियों को पाकर चन्द्रदेव भी बहुत सन्तुष्ट हुए । पर उनका सबसे अधिक प्रेम रोहिणी पर था। इस कारण अन्य दवियों के हृदय में बहुत दुःख हुआ। यह भेददृष्टि सपत्नी होने के कारण उनके लिये असह्य थी। जब उनसे न रहा गया तब वे अपने पिता दक्ष की शरण गई और उनसे यथार्थ स्थिति का वर्णन किया। यह वृत्तान्त सुनकर दक्ष चन्द्रमा के समीप गये और कहने लगे कि सब पत्नियों पर बरावर प्रेम रखना यह सबका कर्तव्य है। जो व्यक्ति भेदभाव रखता है वह मूर्ख समझा जाता है। इस लिये आपका-यह धर्म है कि मेरी सब पुत्रियों पर समान प्रेम रखें और किसी पक पर अधिक आसक्ति न रखें। अब जो हुआ सो हुआ,पर भविष्य में ऐसी वात नहीं होना चाहिए । 

ऐसा कहकर दक्ष तो अपने धाम को चले गये; पर चन्द्रमा ने यह भेद भाव नहीं छोड़ा। अब रोहिणी पर उनका और भी अधिक अनुराग हो गया। अपने पिता के उपदेश का उलटा असर देखकर उन देवियों के मन में और भी अधिक खेद हुआ और वे पुनः अपने पिता की शरण में गई। दक्ष प्रजापति अपनी सरल हृदया पुत्रियों का यह दुःख देख अत्यन्त व्यथित हुए और फिर चन्द्रमा को समझाने चले। चन्द्रमा के समीप जाकर उन्होंने बहुत समझाया और इस भेददृष्टि के अनेक दोष भी बताये । आपने यहाँ तक कहा कि जो समान श्रेणीवालों में विषमता का व्यवहार करता है,वह नरकगामी होता है । अतः विषमता रखना अनर्थकारी है; परन्तु चन्द्रमा की वह आसक्ति दूर न हुई। अन्त में दक्ष प्रजापति को अपने वचनों की अवहेलना देखकर क्रोध आ गया और उन्होंने चन्द्रमा को शाप दे दी कि जा तू क्षयी हों जा। शाप के देते ही चन्द्रमा का क्षय होना प्रारम्भ हो गया। 

आगे पढने के लिये यहां क्लिक करें

 

 

115.4K
17.3K

Comments

Security Code

52326

finger point right
वेद धारा समाज के लिए एक महान सीख औऱ मार्गदर्शन है -Manjulata srivastava

अद्वितीय website -श्रेया प्रजापति

वेदधारा का कार्य सराहनीय है, धन्यवाद 🙏 -दिव्यांशी शर्मा

वेदधारा ने मेरे जीवन में बहुत सकारात्मकता और शांति लाई है। सच में आभारी हूँ! 🙏🏻 -Pratik Shinde

आपकी वेबसाइट अद्वितीय और शिक्षाप्रद है। -प्रिया पटेल

Read more comments

Knowledge Bank

मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग कौन से राज्य में स्थित है?

मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आन्ध्र प्रदेश के कृष्णा ज़िले में कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैल पर्वत पर स्थित है।

मंत्र को समझने का महत्व

मन्त्रार्थं मन्त्रचैतन्यं यो न जानाति साधकः । शतलक्षप्रजप्तोऽपि तस्य मन्त्रो न सिध्यति - जो व्यक्ति मंत्र का अर्थ और सार नहीं जानता, वह इसे एक अरब बार जपने पर भी सफल नहीं होगा। मंत्र के अर्थ को समझना महत्वपूर्ण है। मंत्र के सार को जानना आवश्यक है। इस ज्ञान के बिना, केवल जप करने से कुछ नहीं होगा। बार-बार जपने पर भी परिणाम नहीं मिलेंगे। सफलता के लिए समझ और जागरूकता आवश्यक है।

Quiz

बलरामजी किसके अवतार थे ?

Recommended for you

तांबूल का महत्त्व क्या है?

 तांबूल का महत्त्व क्या है?

Click here to know more..

श्री महालक्ष्मी देवी का मातृवत प्रेम

श्री महालक्ष्मी देवी का मातृवत प्रेम

श्री महालक्ष्मी देवी का मातृवत प्रेम....

Click here to know more..

अंगारक अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र

अंगारक अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र

ॐ क्राँ क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः ॥ ॐ महीसुतो महाभागो मङ्ग....

Click here to know more..