नारायणं नमस्कृत्य नरं चैव नरोत्तमम्।
देवीं सरस्वतीं व्यासं ततो जयमुदीरयेत्॥
नरश्रेष्ठ भगवान् श्रीनरनारायण और भगवती सरस्वती तथा व्यासदेव को नमन करके पुराणका प्रवचन करना चाहिये।
जो जन्म और जरा से रहित कल्याणस्वरूप अजन्मा तथा अजर हैं, अनन्त एवं ज्ञानस्वरूप हैं, महान् हैं, विशुद्ध (मलरहित), अनादि एवं पाञ्चभौतिक शरीर से हीन हैं, समस्त इन्द्रियों से रहित और सभी प्राणियोंमें स्थित हैं, माया से परे हैं, उन सर्वव्यापक, परम पवित्र, मङ्गलमय, अद्वय भगवान् श्रीहरि की मैं वन्दना करता हूँ। मैं मन, वाणी और कर्मसे विष्णु, शिव, ब्रह्मा, गणेश तथा देवी सरस्वती को सर्वदा नमस्कार करता हूँ।
एक बार सर्वशास्त्रपारङ्गत, पुराणविद्याकुशल, शान्तचित्त महात्मा सूत जी तीर्थयात्रा के प्रसङ्ग में नैमिषारण्य आये और एक पवित्र आसन पर स्थित होकर भगवान् विष्णु का ध्यान करने लगे। ऐसे उन क्रान्तदर्शी तपस्वी का दर्शन करके नैमिषारण्यवासी शौनकादि मुनियों ने उनकी पूजा की और स्तुति करते हुए उनसे यह निवेदन किया
१. सत्त्वगुणप्रधान ज्ञानशक्ति २. रजोगुणप्रधान क्रियाशक्ति ३. तमोगुणप्रधान मायाशक्ति ४. विभागों में विभक्त प्रकृतिशक्ति ५. अविभक्त शाम्भवीशक्ति (मूलप्रकृति)।
भक्ति योग हमें प्रेम, कृतज्ञता और भक्ति से भरे हृदय को विकसित करते हुए, हर चीज में परमात्मा को देखना सिखाता है।
दुर्गा सप्तशती - पाठ विधि के साथ
पाठविधि - साधक स्नान करके पवित्र हो आसन-शुद्धि की क्रिया स....
Click here to know more..व्यासजी जनमेजय से देवी याग करने को कहते हैं
भारती स्तोत्र
सौन्दर्यमाधुर्यसुधा- समुद्रविनिद्रपद्मासन- सन्निविष्�....
Click here to know more..