कन्या राशि के १० अंश से २३ अंश २० कला तक जो नक्षत्र व्याप्त है उसे हस्त कहते हैं। 

वैदिक खगोल विज्ञान में यह तेरहवां नक्षत्र है। 

आधुनिक खगोल विज्ञान के अनुसार हस्त नक्षत्र को α Alchiba, β Kraz, γ, δ Algorab and ε Minkar Corvi  कहते हैं।

व्यक्तित्व और विशेषताएं

हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वालों की विशेषताएं -

प्रतिकूल नक्षत्र

हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वालों को इन दिनों महत्वपूर्ण कार्य नहीं करना चाहिए और इन नक्षत्रों में जन्मे लोगों के साथ भागीदारी नहीं करना चाहिए। 

स्वास्थ्य

हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वालों को इन स्वास्थ्य से संबन्धित समस्याओं की संभावना है-

व्यवसाय

हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वालों के लिए कुछ अनुकूल व्यवसाय-

क्या हस्त नक्षत्र वाला व्यक्ति हीरा धारण कर सकता है?

अनुकूल है। 

भाग्यशाली रत्न

मोती

अनुकूल रंग

सफेद, हरा। 

हस्त नक्षत्र में जन्मे बच्चे का नाम

हस्त नक्षत्र के लिए अवकहडादि पद्धति के अनुसार नाम का प्रारंभिक अक्षर हैं-

नामकरण संस्कार के समय रखे जाने वाले पारंपरिक नक्षत्र-नाम के लिए इन अक्षरों का उपयोग किया जा सकता है।

शास्त्र के अनुसार नक्षत्र-नाम के अलावा एक व्यावहारिक नाम भी होना चाहिए जो रिकॉर्ड में आधिकारिक नाम रहेगा। उपरोक्त प्रणाली के अनुसार रखे जाने वाला नक्षत्र-नाम केवल परिवार के करीबी सदस्यों को ही पता होना चाहिए।

हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वालों के व्यावहारिक नाम इन अक्षरों से प्रारंभ न करें - प, फ, ब, भ, म, अ, आ, इ, ई, श, ओ, औ। 

वैवाहिक जीवन

हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वाली महिलाओं में गरिमा, बहुतायत और आकर्षक व्यवहार होगा। हस्त नक्षत्र में जन्मे लोगों को अपने जीवनसाथी के साथ गलती ढूंढने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण। उन्हें वैवाहिक जीवन में अधिक विचारशील दृष्टिकोण विकसित करने का प्रयास करना चाहिए।

उपाय

हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वालों के लिए शनि, राहु और केतु की दशाएं आमतौर पर प्रतिकूल होती हैं। 

वे निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं।

मंत्र

ॐ सवित्रे नमः 

हस्त नक्षत्र

 

88.6K
13.3K

Comments

Security Code

14910

finger point right
वेदधारा चैनल पर जितना ज्ञान का भण्डार है उतना गुगल पर सर्च करने पर सटीक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकती है। बहुत ही सराहनीय कदम है -प्रमोद कुमार

वेदधारा का कार्य सराहनीय है, धन्यवाद 🙏 -दिव्यांशी शर्मा

वेदधारा के माध्यम से हिंदू धर्म के भविष्य को संरक्षित करने के लिए आपका समर्पण वास्तव में सराहनीय है -अभिषेक सोलंकी

बहुत प्रेरणादायक 👏 -कन्हैया लाल कुमावत

वेदधारा ने मेरे जीवन में बहुत सकारात्मकता और शांति लाई है। सच में आभारी हूँ! 🙏🏻 -Pratik Shinde

Read more comments

Knowledge Bank

यमुनोत्री जाने से पहले क्या मुझे कुछ और जानना चाहिए?

यमुनोत्री की यात्रा करते समय स्थानीय रीति-रिवाजों और परंपराओं का सम्मान करना महत्वपूर्ण है। यह सलाह दी जाती है कि आप यात्रा के दौरान मदिरा या अमांसीय आहार का सेवन न करें। यह भी सुझाव दिया जाता है कि आप कुछ नकदी साथ लें, क्योंकि दूरस्थ क्षेत्रों में एटीएम या कार्ड भुगतान सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हो सकती हैं। अंत में, हमेशा स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों और दिशानिर्देशों का पालन करें, जिससे आपको सुरक्षित और पूर्णता से यात्रा का आनंद मिले।

शिव जी पर फूल चढाने का फल​

शास्त्रों ने शिव जी पर कुछ फूलों के चढ़ाने से मिलनेवाले फल का तारतम्य बतलाया है, जैसे दस सुवर्ण-मापके बराबर सुवर्ण-दानका फल एक आक के फूल को चढ़ाने से मिल जाता है। हजार आकके फूलों की अपेक्षा एक कनेर का फूल, हजार कनेर के फूलों के चढ़ाने की अपेक्षा एक बिल्वपत्र से फल मिल जाता है और हजार बिल्वपत्रों की अपेक्षा एक गूमाफूल (द्रोण-पुष्प) होता है। इस तरह हजार गूमा से बढ़कर एक चिचिडा, हजार चिचिडों- (अपामार्गों ) से बढ़कर एक कुश फूल, हजार कुश- पुष्पों से बढ़कर एक शमी का पत्ता, हजार शमी के पत्तों से बढ़कर एक नीलकमल, हजार नीलकमलों से बढ़कर एक धतूरा, हजार धतूरों से बढ़कर एक शमी का फूल होता है। अन्त में बतलाया है कि समस्त फूलोंकी जातियोंमें सब से बढ़कर नीलकमल होता है ।

Quiz

इनमें से सरस्वती देवी का रूप जो नहीं है, वह बताइये

Recommended for you

नारायण अथर्वशीर्षम्

नारायण अथर्वशीर्षम्

ॐ सह नाववतु । सह नौ भुनक्तु । सह वीर्यं करवावहै । तेजस्वि�....

Click here to know more..

चंदामामा - फरवरी - 1966

चंदामामा - फरवरी - 1966

Click here to know more..

चामुण्डेश्वरी मंगल स्तोत्र

चामुण्डेश्वरी मंगल स्तोत्र

श्रीशैलराजतनये चण्डमुण्डनिषूदिनि। मृगेन्द्रवाहने तुभ....

Click here to know more..