मिथुन राशि के ६ अंश ४० कला से २० अंश तक जो नक्षत्र व्याप्त है उसे आर्द्रा कहते हैं। 

वैदिक खगोल विज्ञान में यह छठा नक्षत्र है। 

आधुनिक खगोल विज्ञान के अनुसार आर्द्रा नक्षत्र को Betelgeuse कहते हैं।

व्यक्तित्व और विशेषताएं

आर्द्रा नक्षत्र में जन्म लेने वालों की विशेषताएं -

प्रतिकूल नक्षत्र

आर्द्रा नक्षत्र में जन्म लेने वालों को इन दिनों महत्वपूर्ण कार्य नहीं करना चाहिए और इन नक्षत्रों में जन्मे लोगों के साथ भागीदारी नहीं करना चाहिए। 

स्वास्थ्य

आर्द्रा नक्षत्र में जन्म लेने वालों को इन स्वास्थ्य से संबन्धित समस्याओं की संभावना है-

व्यवसाय

आर्द्रा नक्षत्र में जन्म लेने वालों के लिए कुछ अनुकूल व्यवसाय-

क्या आर्द्रा नक्षत्र वाला व्यक्ति हीरा धारण कर सकता है?

हां। हीरा आर्द्रा नक्षत्र में जन्मे लोगों के लिए लाभदायक है। 

भाग्यशाली रत्न

गोमेद। 

अनुकूल रंग

काला, गहरा नीला।

आर्द्रा नक्षत्र में जन्मे बच्चे का नाम

आर्द्रा नक्षत्र के लिए अवकहडादि पद्धति के अनुसार नाम का प्रारंभिक अक्षर हैं-

नामकरण संस्कार के समय रखे जाने वाले पारंपरिक नक्षत्र-नाम के लिए इन अक्षरों का उपयोग किया जा सकता है।

शास्त्र के अनुसार नक्षत्र-नाम के अलावा एक व्यावहारिक नाम भी होना चाहिए जो रिकॉर्ड में आधिकारिक नाम रहेगा। उपरोक्त प्रणाली के अनुसार रखे जाने वाला नक्षत्र-नाम केवल परिवार के करीबी सदस्यों को ही पता होना चाहिए।

आर्द्रा नक्षत्र में जन्म लेने वालों के व्यावहारिक नाम इन अक्षरों से प्रारंभ न करें - च, छ, ज, झ, त, थ, द, ध, न, उ, ऊ, ऋ, ष।

वैवाहिक जीवन

आर्द्रा नक्षत्र में जन्मे लोग अपने जीवनसाथी के साथ बेवफ़ाई न करने पर विशेष ध्या दें।

उपाय

आर्द्रा नक्षत्र में जन्म लेने वालों के लिए सूर्य, शनि और केतु की दशाएं आमतौर पर प्रतिकूल होती हैं। वे निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं।

मंत्र

ॐ रुद्राय नमः 

आर्द्रा नक्षत्र

 

134.1K
20.1K

Comments

Security Code

91154

finger point right
वेदधारा के माध्यम से हिंदू धर्म के भविष्य को संरक्षित करने के लिए आपका समर्पण वास्तव में सराहनीय है -अभिषेक सोलंकी

वेदधारा चैनल पर जितना ज्ञान का भण्डार है उतना गुगल पर सर्च करने पर सटीक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकती है। बहुत ही सराहनीय कदम है -प्रमोद कुमार

वेदधारा का कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है 🙏 -आकृति जैन

यह वेबसाइट ज्ञान का खजाना है। 🙏🙏🙏🙏🙏 -कीर्ति गुप्ता

वेदधारा समाज के लिए एक महान सेवा है -शिवांग दत्ता

Read more comments

Knowledge Bank

कलयुग कितना बाकी है?

कलयुग की कुल अवधि है ४,३२,००० साल। वर्तमान कलयुग ई.पू.३,१०२ में शुरू हुआ था और सन् ४,२८,८९९ में समाप्त होगा।

रावण और ब्रह्मा के बीच क्या संबंध है?

रावण के परदादा थे ब्रह्मा जी। ब्रह्मा जी के पुत्र पुलस्त्य रावण के दादा थे।

Quiz

इनमें से कौनसा अष्टांग योग के अंतर्गत नहीं है ?

Recommended for you

प्रणव गायत्री

प्रणव गायत्री

ॐकाराय विद्महे भवताराय धीमहि । तन्नः प्रणवः प्रचोदयात् �....

Click here to know more..

गंगाजी श्रापित होकर पृथ्वी पर जन्म लेती हैं

गंगाजी श्रापित होकर पृथ्वी पर जन्म लेती हैं

Click here to know more..

शिव लहरी स्तोत्र

शिव लहरी स्तोत्र

सिद्धिबुद्धिपतिं वन्दे श्रीगणाधीश्वरं मुदा। तस्य यो वन....

Click here to know more..