अष्ट धर्म मार्ग मोक्ष प्राप्त करने के आठ उपाय हैं। वे हैं - यज्ञ, वेद का अध्ययन, दान, उपवास जैसी तपस्या, सत्य का पालन, सभी परिस्थितियों में सहनशीलता का पालन, सभी पर दया, और सभी इच्छाओं को त्याग देना।
इसे आसिपत्रान कहते हैं। इस वन में पेड़ - पौधों के पत्तों के रूप में तलवारें हैं। इन तलवारों से पापी को सताया जाता है।
त्रिपुरादेव्यै च विद्महे परमेश्वर्यै धीमहि तन्नः कन्या प्रचोदयात् ।....
त्रिपुरादेव्यै च विद्महे परमेश्वर्यै धीमहि तन्नः कन्या प्रचोदयात् ।