सह नाववतु । सह नौ भुनक्तु । सह वीर्यं करवावहै । तेजस्विनावधीतमस्तु मा विद्विषावहै । ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥
वैश्रवण (कुबेर) ने घोर तपस्या करके लोकपाल और पुष्पक विमान में से एक का पद प्राप्त किया। अपने पिता विश्रवा की आज्ञा का पालन करते हुए उन्होंने लंका में निवास किया। कुबेर की महिमा को देखकर विश्रवा की दूसरी पत्नी कैकसी ने अपने पुत्र रावण को भी ऐसी ही महानता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। अपनी माँ से प्रेरित होकर रावण अपने भाइयों कुम्भकर्ण और विभीषण के साथ घोर तपस्या करने के लिए गोकर्ण गया। रावण ने यह घोर तपस्या 10,000 वर्ष तक की। प्रत्येक हजार वर्ष के अंत में, वह अपना एक सिर अग्नि में बलि के रूप में चढ़ाता था। उसने ऐसा नौ हजार वर्षों तक किया, और अपने नौ सिरों का बलिदान दिया। दसवें हजार वर्ष में, जब वह अपना अंतिम सिर चढ़ाने वाला था, रावण की तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मा प्रकट हुए। ब्रह्मा ने उसे देवताओं, राक्षसों और अन्य दिव्य प्राणियों के लिए अजेय बनाने का वरदान दिया, और उसके नौ बलिदान किए गए सिरों को बहाल कर दिया, इस प्रकार उसे दस सिर दिए गए।
नहीं, यमुनोत्री मंदिर के परिसर में फोटोग्राफी की अनुमति नहीं है। हालांकि, आप पास के दृश्यसुंदर परिदृश्यों और आकर्षणों की फोटोग्राफी ले सकते हैं।
शिव और पार्वती का कृपा मंत्र
ॐ ह्रीं हौं नमः शिवाय....
Click here to know more..नैमिषारण्य का अर्थ क्या है?
महाभारत और पुराणॊं का आख्यान नैमिषारण्य में हुआ था । जान�....
Click here to know more..नवग्रह स्तोत्र
जपाकुसुमसङ्काशं काश्यपेयं महाद्युतिम्। तमोऽरिं सर्वप�....
Click here to know more..