'अनिकेत' का अर्थ है ऐसा व्यक्ति जिसका कोई स्थायी निवास या किसी विशेष स्थान या वस्तु से लगाव नहीं होता। यह उस व्यक्ति का वर्णन करता है जो 'मुझे केवल यही कार्य करना चाहिए' जैसी कठोर मानसिकता से मुक्त होता है। ऐसा व्यक्ति बिना किसी प्रभाव के सुख और दुःख को समान रूप से स्वीकार करता है। उसका हृदय पूर्ण रूप से परमात्मा में डूबा रहता है, और इस गहरे दिव्य संबंध के कारण वह आसानी से परम कैवल्य, जो कि पूर्ण स्वतंत्रता और परमात्मा के साथ एकता की स्थिति है, प्राप्त कर लेता है। संक्षेप में, 'अनिकेत' वह होता है जो भगवान के प्रति अडिग भक्ति के साथ, निर्लिप्त और लचीला होता है, और इस प्रकार उसे अंतिम आध्यात्मिक स्वतंत्रता प्राप्त होती है।
अलीगढ़ का मूल नाम कोल (कोइल) था। यह नाम बलराम ने रखा था जब उन्होंने यहां कोल नामक असुर को हराया था। कोल बाद में अलीगढ़ बन गया।
यानि नक्षत्राणि दिव्यन्तरिक्षे अप्सु भूमौ यानि नगेषु दिक्षु । प्रकल्पयंश्चन्द्रमा यान्येति सर्वाणि ममैतानि शिवानि सन्तु ॥१॥ अष्टाविंशानि शिवानि शग्मानि सह योगं भजन्तु मे । योगं प्र पद्ये क्षेमं च क्षेमं प्र पद्ये य�....
यानि नक्षत्राणि दिव्यन्तरिक्षे अप्सु भूमौ यानि नगेषु दिक्षु ।
प्रकल्पयंश्चन्द्रमा यान्येति सर्वाणि ममैतानि शिवानि सन्तु ॥१॥
अष्टाविंशानि शिवानि शग्मानि सह योगं भजन्तु मे ।
योगं प्र पद्ये क्षेमं च क्षेमं प्र पद्ये योगं च नमोऽहोरात्राभ्यामस्तु ॥२॥