117.3K
17.6K

Comments

Security Code

43821

finger point right
वेद पाठशालाओं और गौशालाओं के लिए आप जो अच्छा काम कर रहे हैं, उसे देखकर बहुत खुशी हुई 🙏🙏🙏 -विजय मिश्रा

इस मंत्र से मन को शांति मिलती है 🌼 -Mukesh Sengupta

यह वेबसाइट अत्यंत शिक्षाप्रद है।📓 -नील कश्यप

वेदधारा का कार्य सराहनीय है, धन्यवाद 🙏 -दिव्यांशी शर्मा

हम हिन्दूओं को एकजुट करने के लिए यह मंच बहुत ही अच्छी पहल है इससे हमें हमारे धर्म और संस्कृति से जुड़कर हमारा धर्म सशक्त होगा और धर्म सशक्त होगा तो देश आगे बढ़ेगा -भूमेशवर ठाकरे

Read more comments

आबद्धरत्नमकुटां मणिकुण्डलोद्यत्केयूरकोर्मिरशनाह्वयनूपुराढ्याम्। वन्दे धृताब्जयुगपाशक-साङ्कुशेक्षुचापां सुपुष्पविशिखां नवहेमवर्णाम्॥ 

मैं देवी को नमन करता हूँ, जो रत्नों से जड़ी हुई मुकुट धारण किए हुए हैं, जिनके कान मणियों से जड़े कुंडलों से दमक रहे हैं, जो कंगनों और बाजूबंदों से सुसज्जित हैं। वह पैरों में छोटी घंटियों के साथ नूपुर धारण करती हैं। उनके हाथों में कमल, पाश, अंकुश, ईख का धनुष, और पाँच पुष्प बाण हैं। वह स्वर्णिम आभा वाली हैं और सौंदर्य और कृपा की प्रतीक हैं। 

आबद्ध - सुशोभित, रत्नमकुटां - रत्नों का मुकुट, मणिकुण्डल - मणियों से जड़े कुंडल, उद्यत्केयूर - कंगनों से सुसज्जित, कोर्मि - बाजूबंद, रशनाह्वय - कमरपट्टा, नूपुराढ्याम् - नूपुर से युक्त, वन्दे - नमन करता हूँ, धृत - धारण करती हैं, अब्ज - कमल, युग - युगल, पाश - पाश, साङ्कुश - अंकुश, इक्षुचापां - ईख का धनुष, सुपुष्प - सुंदर पुष्प, विशिखां - बाण, नवहेमवर्णाम् - स्वर्णिम वर्ण

सुनने के लाभ:

इस मंत्र को सुनने से दिव्य आशीर्वाद, समृद्धि और सुरक्षा प्राप्त होती है। यह जीवन की बाधाओं को दूर करता है और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। देवी की दिव्य छवि की कल्पना से मन और आत्मा में शांति और सद्भाव स्थापित होता है, जिससे दिव्यता से गहरा संबंध बनता है।

Knowledge Bank

पूजा का उद्देश्य

पूजा ईश्वर से जुड़ने और उनकी उपस्थिति का अनुभव करने के लिए की जाती है। यह आत्मा और भगवान के बीच की कल्पित बाधा को दूर करती है, जिससे भगवान का प्रकाश अबाधित रूप से चमकता है। पूजा के माध्यम से हम अपने जीवन को भगवान की इच्छा के अनुरूप ढालते हैं, जिससे हमारा शरीर और कर्म ईश्वर की दिव्य उद्देश्य के उपकरण बन जाते हैं। यह अभ्यास हमें भगवान की लीला के आनंद और सुख का अनुभव करने में मदद करता है। पूजा में लीन होकर, हम संसार को दिव्य क्षेत्र के रूप में और सभी जीवों को भगवान की अभिव्यक्ति के रूप में देख सकते हैं। इससे एक गहरी एकता और आनंद की भावना पैदा होती है, जिससे हम दिव्य आनंद में डूबकर उसके साथ एक हो जाते हैं।

Which bird is the pet of Goddess Saraswati?

Swan is the pet bird and vehicle of Goddess Saraswati.

Quiz

अर्थशास्त्र ग्रंथ के रचयिता कौन हैं ?

Other languages: KannadaTeluguTamilMalayalamEnglish

Recommended for you

एकादशी उपवास के कुछ नियम

एकादशी उपवास के कुछ नियम

Click here to know more..

कश्यप मुनि वसुदेव के रूप में और अदिति देवकी के रूप में जन्म लिये लेकिन इनके पीछे दो शाप थे

कश्यप मुनि वसुदेव के रूप में और अदिति देवकी के रूप में जन्म लिये लेकिन इनके पीछे दो शाप थे

Click here to know more..

ऋण विमोचन नरसिंह स्तोत्र

ऋण विमोचन नरसिंह स्तोत्र

देवकार्यस्य सिद्ध्यर्थं सभास्तम्भसमुद्भवम्| श्रीनृसि�....

Click here to know more..