सबसे पहले देवता के मूल मंत्र से तीन बार फूल चढायें। ढोल, नगारे, शङ्ख, घण्टा आदि वाद्यों के साथ आरती करनी चाहिए। बत्तियों की संख्या विषम (जैसे १, ३, ५, ७) होनी चाहिए। आरती में दीप जलाने के लिए घी का ही प्रयोग करें। कपूर से भी आरती की जाती है। दीपमाला को सब से पहले देवता की चरणों में चार बार घुमाये, दो बार नाभिदेश में, एक बार चेहरे के पास और सात बार समस्त अङ्गोंपर घुमायें। दीपमाला से आरती करने के बाद, क्रमशः जलयुक्त शङ्ख, धुले हुए वस्त्र, आम और पीपल आदि के पत्तों से भी आरती करें। इसके बाद साष्टाङ्ग दण्डवत् प्रणाम करें।
राम के वनवास पर कैकेयी का आग्रह घटनाओं के प्रकटीकरण के लिए महत्वपूर्ण था। रावण से व्यथित देवताओं की प्रार्थना के फलस्वरूप भगवान ने अवतार लिया। यदि कैकेयी ने राम के वनवास पर जोर नहीं दिया होता, तो सीता के अपहरण सहित घटनाओं की श्रृंखला नहीं घटती। सीताहरण के बिना रावण की पराजय नहीं होती। इस प्रकार, कैकेयी के कार्य दैवीय योजना में सहायक थे।