संस्कृत में शकुंत का अर्थ है पक्षी। जन्म होते ही शकुंतला को उसकी मां मेनका नदी के तट पर छोडकर चली गयी। उस समय पक्षियों ने उसकी रक्षा की थी। कण्व महर्षि को शकुंतला पक्षियों के बीच में से मिली थी। इसलिए उन्होंने उसका नाम शकुंतला रखा।
न्यायालय में गवाही देने से पहले, व्यक्ति को पवित्र ग्रंथों जैसे कि भगवद गीता पर शपथ लेनी होती है। प्राचीन न्यायालयों में भी ऐसा ही एक नियम था। क्षत्रियों को अपने हथियार की शपथ लेनी होती थी, वैश्यों को अपने धन की, और शूद्रों को अपने कर्मों की। परन्तु, ब्राह्मणों को ऐसी कोई शपथ नहीं लेनी होती थी। इसका कारण यह था कि वेदों के रक्षक से कभी असत्य बोलने की अपेक्षा नहीं की जाती थी। समाज की उनसे बहुत उच्च अपेक्षाएँ थीं। लेकिन यदि कभी उन्हें झूठ बोलते हुए पाया जाता था, तो उन्हें अन्य लोगों से अधिक कठोर सजा दी जाती थी।
स्वास्थ्य संबंधी व्यवसाय में सफलता पाने के लिए चंद्र मंत्र
ॐ क्षीरपुत्राय विद्महे अमृततत्त्वाय धीमहि| तन्नश्चन्द�....
Click here to know more..कामराज बीजमंत्र की महिमा
हरिनाम अष्टक स्तोत्र
नारदवीणोज्जीवनसुधोर्मिनिर्यासमाधुरीपूर । त्वं कृष्णन....
Click here to know more..